How to become a government teacher? सदियों से टीचिंग सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित प्रोफेशनों में से एक रहा है. टीचर को भगवान के समान माना जाता था. टीचिंग आज के दौर में भी प्रमुख चुनिंदा प्रोफेशन में से एक बना हुआ है और तमाम संवैधानिक संशोधनों के तहत सभी के लिए अफोर्डेबल एवं अनिवार्य शिक्षा के चलते सरकारी संस्थानों में टीचर के पदों की संख्या में खासी वृद्धि हुई है. सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए उम्मीदवार के पास जिस कक्षा में वह पढ़ाना चाहता है, अर्थात, प्राइमरी, इलीमेंट्री और माध्यमिक कॉलेज स्तर, उसके लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. टीचर ट्रेनिंग के लिए कोर्सेस करने के लिए उम्मीदवारों के पास सीनियर सेकेंड्री/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. –– ADVERTISEMENT –– टीचिंग कोर्सेस करने के बाद उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त निकायों द्वारा आयोजित किये जाने वाले टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) को पास करना होता है. सरकारी स्कूल भर्ती प्रक्रिया प्राइमरी, इलीमेंट्री और माध्यमिक कॉलेज स्
नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे future maker 999 vlog पर। इस ब्लॉग पर हम शिक्षा से संबंधित सारी पोस्ट पब्लिश करते है , और साथ ही साथ कैरियर के बारे मैं पुरी जानकारी देते है। और प्रतिदिन ट्रिकी सवाल, मैथेमैटिक्स, रीजनिंग ओर बेसिक साइंस के सवाल बताते है। जो कि आपको बैंक ,रेलवे, एसएससी जैसे पेपर के लिए बहुत फायदेमंद है।