Fundamentals of Indian constitution|20 important facts about indian constitution|भारतीय संविधान के 20 तथ्य|~futuremaker999.com
Fundamentals of Indian constitution|20 important facts about indian constitution|भारतीय संविधान के 20 तथ्य(in hindi)~futuremaker999.com
नमस्कार मित्रो आज हम जानेंगे हमारे भारत के संविधान के वारे मैं बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य......
..............तो चलिए शुरू करते है......
In hindi...
● 1946 मैं कैबिनेट मिशन की सिफारिश के अनुसार भारत के संविधान निर्माण के लिए एक संविधान सभा का गठन किया गया।
● पाकिस्तान की संविधान सभा का गठन मोउंटवेटन योजना के अंतर्गत(3 जून 1947) को किया गया।
● 9 दिसंबर 1946 को प्रथम वार वैठक मैं "श्री सचिदानंद सिन्हा" को अस्थायी रूप से अध्य्क्ष निर्वाचित किया गया।
● ओर फिर 11 दिसंबर 1946 को डॉ राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्य्क्ष चुना गया।
● संविधान सभा ने प्र्तेक प्रांत को तीन प्रमुख समुदाय (मुस्लिम ,सिख,साधारण) मैं जनसंख्या के अनुपात में बाटा गया।
● 26 नवंबर 1949 को इसे 284 सदस्यों ने स्वीकार किया।
● 26 जनवरी 1950 को इसे सम्पूर्ण भारतबर्ष मे लागू किया गया।
● भारतीय संविधान को पूरा होने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा।
● भारतीय संविधान मैं 117,369 शब्द है।
● भारतीय संविधान को लिखने में कुल 254 पेन निब्स का उपयोग किया गया।
● भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।( इसे हाथ से लिखा गया है न की मशीन से)।
● लोगो मे जागरूकता फैलाने के लिए संविधान के प्रति 26 नवंबर 1949 को
"संविधान दिवस" मनाया जाता है।
● भारत के संविधान में करीब 104 संसोधन किये गए है जो कि सारे विश्व मे सबसे अधिक है।
● संविधान सभा की कमेटी 284 सदस्यों की थी जिसमे 15 महिलाएं भी थी।
● भारत का संविधान बनाने मे करीब ₹6.3 करोड़ का खर्च हुआ था।
● संविधान की प्रारूप समिति का गठन 29 अगस्त 1947 को किया गया। जो 7 सदस्यीय थी। (1+6) इसके अध्य्क्ष -डॉ भीमराव अंबेडकर जी थे।
● प्रस्तावना संविधान का भाग नही है।
● 1976 मे 42वा संविधान संशोधन द्वारा
प्रस्तावना मैं "समाजवादी", "पंथ निरपेक्ष" ,"अखण्डता" शब्द जोड़े गए।
● संविधान सभा मे कुल 389 सदस्य थे।(जिसमें 292 प्रांतीय विधान सभाओं से, 93 देसी रियासत से, 4 कमीशनरी से)
● भारतीय संविधान मैं कुल 444 अनुच्छेद है( वर्तमान मे) ।
आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी कृपया अपनी रिएक्शन साझा करें कमेंट बॉक्स मैं........
In english......
.....
● A Constituent Assembly was formed for the constitution of India as per the recommendation of the Cabinet Mission in 1946.
● The Constituent Assembly of Pakistan was formed (3 June 1947) under the Mountwatten Plan.
● On 9 December 1946, "Shri Sachchidananda Sinha" was temporarily elected as the President for the first time.
● And on 11 December 1946, Dr. Rajendra Prasad was elected as the permanent president.
● The Constituent Assembly divided the province into three major communities (Muslim, Sikh, ordinary) in proportion to the population.
● It was accepted by 284 members on 26 November 1949.
● It was implemented throughout India on 26 January 1950.
● It took 2 years 11 months 18 days to complete the Indian Constitution.
● Indian constitution has 117,369 words.
● A total of 254 pen nibs were used in writing the Indian Constitution.
● Indian constitution is the largest written constitution in the world. (It is written by hand and not by machine).
● To spread awareness among people on 26 November 1949 towards the Constitution
"Constitution Day" is celebrated.
● There are about 104 amendments in the Constitution of India, which is the highest in the whole world.
● The committee of the Constituent Assembly was 284 members of which 15 were women.
● About ₹ 6.3 crores was spent in making the Constitution of India.
● The Drafting Committee of the Constitution was formed on 29 August 1947. Which was 7 members. (1 + 6) It was headed by Dr. Bhimrao Ambedkar.
● The Preamble is not a part of the Constitution.
● By the 42nd Constitution Amendment in 1976
The words "Socialist", "Absolute Cult", "Integrity" were added to the preamble.
● The Constituent Assembly had a total of 389 members. (Of which 292 were from the provincial legislative assemblies, 93 from the princely state, 4 from the commissionerate).
● Indian constitution has a total of 444 articles (at present).
Hope you like this information, please share your reaction in the comment box ........
Thank you...
धन्यवाद...
Nice contact
ReplyDelete